एनिमेटर कैसे बनें? [how to become an animator]:
बचपन से हम टी.वी. पर cartoons और शक्तिमान जैसे serials देखकर बड़े हुए हैं। जिसके लिए हमें अपने parents से डाँट भी बहुत मिलती थी ,क्यूंकि उस वक्त न तो हमारे पास smartphones थे और न ही Computer.
हमारे entertainment का जरिया केवल cartoons ही थे।Animator कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में जिसे देखने के लिए हम पागलों की तरह जिद करते थे,और बदले में माता -पिता से खूब डांट भी मिलती थी। जितने भी तरह के cartoons और India TV serials जो बच्चों के लिए बनाये जाते आ रहे हैं। वो सभी animation की मदद से ही बनाये जाते हैं।
आज भी कई सारे cartoons जैसे- छोटा भीम ,लिटिल कृष्णा ,बाल गणेश इत्यादि। सभी में animation technology का ही प्रयोग किया जाता है। इन animation को बच्चे से लेकर बड़े ,बूढ़े तक सभी बहुत पसंद करते हैं। बाहुबली ,रोबोट और अवतार जैसी block buster films भी मजेदार animation द्वारा ही बनाई गयी हैं।जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आयी हैं। लोगों के प्रति इतनी उत्सुकता देखने के कारण ही animation के कामों की demand बहुत ज्यादा बढ़ गयी है ,इसलिए animation का क्षेत्र एक बड़ा platform प्रदान कर रहा है उन सभी छात्रों के लिए जो इसमें अपना career बनाना चाहते हैं।
आज के इस article में हम आपको animation क्या है ? और इसमें अपना career कैसे बनाना है ? इन चीजों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। तो आइये सबसे पहले जान लेते हैं की animation क्या है ?
हमारे entertainment का जरिया केवल cartoons ही थे।Animator कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में जिसे देखने के लिए हम पागलों की तरह जिद करते थे,और बदले में माता -पिता से खूब डांट भी मिलती थी। जितने भी तरह के cartoons और India TV serials जो बच्चों के लिए बनाये जाते आ रहे हैं। वो सभी animation की मदद से ही बनाये जाते हैं।
आज भी कई सारे cartoons जैसे- छोटा भीम ,लिटिल कृष्णा ,बाल गणेश इत्यादि। सभी में animation technology का ही प्रयोग किया जाता है। इन animation को बच्चे से लेकर बड़े ,बूढ़े तक सभी बहुत पसंद करते हैं। बाहुबली ,रोबोट और अवतार जैसी block buster films भी मजेदार animation द्वारा ही बनाई गयी हैं।जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आयी हैं। लोगों के प्रति इतनी उत्सुकता देखने के कारण ही animation के कामों की demand बहुत ज्यादा बढ़ गयी है ,इसलिए animation का क्षेत्र एक बड़ा platform प्रदान कर रहा है उन सभी छात्रों के लिए जो इसमें अपना career बनाना चाहते हैं।
आज के इस article में हम आपको animation क्या है ? और इसमें अपना career कैसे बनाना है ? इन चीजों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। तो आइये सबसे पहले जान लेते हैं की animation क्या है ?
![]() |
Animator कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
|
एनीमेशन क्या है ? [what is animation ?]:
एनीमेशन एक ऐसे technology है जिसमे कोई भी ऐसा character या image ,objects वास्तव ,में मिल नहीं सकता हो। उसे बोलता या moment करता दिखाया जाता है। इसमें बहुत सारे images , objects को energy और Emotions देकर moment करवाए जाते हैं। जिससे की वह screen पर move करता हुआ दिखयी देता है।
एनीमेशन को बनाने के लिए बहुत सी images के उपयोग किया जाता है। जिनमे अलग -अलग प्रतिक्रिया वाली image होती हैं। और इन्हे तेज गति से चलाया जाता है। जिससे यह move करती हुई दिखाई देती हैं। इसमें रुकी हुई image को इस प्रकार उपयोग और संचालित किया जाता है। जिससे इसके moment होने का भ्रम देखने वाले के दिमाक में पैदा होता है। यहाँ objects में भ्रम पैदा करने के लिए उन images को जल्दी -जल्दी display किया जाता है। और ये images लगभग एक जैसे ही दिखते हैं और इनमे काम अंतर् होता है।
और अब एनीमेशन टीवी की दुनिया तक सीमित नहीं है बल्कि कई सारे अन्य क्षेत्र में भी इसका उपयोग किया जाता है। जैसे -game, movie, adds, news, printing, web-designing इत्यादि। क्षेत्रों में एनीमेशन का प्रयोग किया जा रहा है।
ऐसी ही बहुत सी films है जो या तो पूरी की एनीमेशन से बनाई गयी हैं या उनमे कुछ seen में एनीमेशन का उपयोग किया गया है। जैसे -kumfoo panda, angry bird ,toy story, Krish ,Spider man ,Avengers इत्यादि। इन सभी एनीमेशन वाली movies को बच्चे ही नहीं बल्कि बूढ़े भी बहुत पसंद करते हैं।
जिससे movie industry में animated movie और cartoons की मांग बढ़ रही हैं।
एनीमेशन के प्रकार [Types of animation ] :
एनीमेशन भी बहुत से अलग -अलग प्रकार के होते हैं उनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं -
1.Traditional Animation
(cel or Hand-Drawn)
2. Stop motion animation
3.Motion graphics
4.Computer animation
पुराने समय में एनीमेशन तैयार करने के लिए images को और charectors को transparent sheets में drawing द्वारा बनाया जाता था। इस प्रक्रिया में बहुत साडी Pictures को बनाया जाता था। आज के समय में traditional animation का उपयोग सिर्फ cartoons बनाने में किया जाता है। आधुनिक युग में कंप्यूटर एनीमेशन का उपयोग किया जा रहा है। यह एक बहुत ही latest technic है जिसमे मुख्य रूप से तीन चीजें शामिल हैं -
1.2d Animation
2.3d Animation
3.VFX
आजकल कंप्यूटर एनीमेशन का ही इस्तेमाल सारे animated movies और games में किया जाता है।
Animator कौन होता है?
जो व्यक्ति एनीमेशन को creat करता है उसे animator कहते हैं। एक animator बहुत सारी images को capture करता है ,और उसके बात अपनी इच्छा अनुसार एक sequence में इन सभी images को animate कर vedio या Zip file बनाता है।
animator का काम creativity से भरा हुआ होता है ,जहां पर एक व्यक्ति में visulise करने की काबिलियत होनी चाहिए। जो plane images को भी cramitic motion में तब्दील कर सकता है।
एनीमेशन को तैयार करने के लिए कंप्यूटर tools की जरूरत होती है। इसीलिए कंप्यूटर से जुडी सारी चीजों और software के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है।
इसकी मदद से films, televison, cartoons, advertiesment, Computer game, website, animation और vedios भी बनाये जाते हैं।
Animator बनने के लिए कौन से course करने होते हैं ?
Animator बनने के लिए या Animator के बारे में सब कुछ जानने के लिए Animation का course करना होता है। एनीमेशन कोर्स उन courses को कहा जाता है जिसमे छात्रों को एनीमेशन से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ उन्हें एनीमेशन सॉफ्टवेयर के साथ भी परिचित करवाया जाता है। जिससे उन्हें एनिमेशन्स की design बनाने में सुविधा हो।
Animation सिखने के लिए कितने प्रकार के courses होते हैं ?
वैसे टी एनीमेशन सिखने के लिए दो प्रकार के courses होते हैं -
1. Diploma Course
2. Degree Course
ये दोनों ही courses, Government और private, institions द्वारा प्रदान की जाती हैं।
Diploma course एक साल का होता है। और Degree course, 3 years का होता है। डिप्लोमा कोर्स करके आप एनीमेशन की basic चीजें ही सीख पाएंगे और जिससे आप इसमें थोड़ा बहुत जानकरी पाकर कुछ -कुछ काम सकते हैं और अगर आप इसमें ही अच्छी खासी प्रैक्टिस कर लेते हैं तो आप इससे भी महारथ हांसिल कर सकते हैं। Degree course में आप एनीमेशन advanced technology के बारे में सीख पाएंगे। जिससे आप अलग -अलग field में Jobके काविल बन पाएंगे। इसके अलावा कुछ छोटे short terms sceritificates के प्रोग्राम्स भी बहुत सारे Private Insititution द्वारा कराये जाते हैं ताकि आप अपने skills को और भी बेहतर बना सकें।
कुछ छोटे short terms certificates के प्रोग्राम्स :
1.Visual effects
2.Specialization
3.Digital Composting
4.Video Editing
और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है। एनीमेशन courses के फीस सभी कॉलेजों में अलग -अलग होती है ,लेकिन इसमें पैसे ज्यादा लगते हैं। करीब 1.5 से 2 लाख तक का खर्चा लग जाता है।
Animation के क्षेत्र में अपना career कैसे बनाएं ?
अगर किसी व्यक्ति एनीमेशन में field में अपना करियर बनाना है। तो उसके अंदर Creativity होनी चाहिए। क्यूंकि इस field में सारा काम creativity का होता है। एक perfect animator बनने के लिए Hard Work,Visualization ,Ability ,Imagination ,Creativity और Logical Understanding की खूबियां होनी चाहिए। एनीमेशन आज के समय में बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है ,जिसमे नाम, पैसा, करियर वो सब कुछ है जो आज का युवा चाहता है।
यूँ तो इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। फिर भी बेहतर नौकरी के लिए आपको एनीमेशन में Degree या Diploma का course करना जरुरी है। इसके साथ -साथ आपको पेंटिंग ,और drawing में भी रूचि होनी चाहिए। साथ ही इसमें कई तरह की तकनीकी की जानकारी होना भी जरुरी होती है। जैसे -
→Scripting
→Live Drawing
→Model Animation
जैसे -जैसे एनीमेशन की demand बढ़ रही है ,वैसे -वैसे animator के लिए work opportunities भी बढ़ रही है। और उन्हें कई तरह के Profation में काम भी मिल रहा है। जैसे -
→Graphic Designer
→Multimedia Developer
→Game Developer
→Character Designer
→Keyframe animator इत्यादि।
Animation का Course करने के लिए क्या Qualification चाहिए ?
जैसे की हमने पहले ही बताया था की animator का course 2 प्रकार से किया जाता है ,Degree और Diploma.
1.Degree :
Degree course करने के लिए एक छात्र को 12th की पढाई पूरी करनी आवश्यक है। और उसमे 45% से ज्यादा स्कोर रखना भी जरुरी है। भारत के कुछ colleges में Admission के लिए प्रवेश परीक्षा भी होती है। degree के course में बहुत सारे Course चुनने के लिए Options मिलेंगे। जैसे -
→B.sc Animation
→M.sc Multimedia
→M.sc Animation
→BA Animation आदि।
2.Diploma :
Diploma Course में Admission लेने के लिए छात्र को 10th pass होना आवश्यक है ,और इसमें भी 45% से ज्यादा marks होने होते हैं।
Degree और Diploma के आगे की पढाई कैसे करें Animator बनने के लिए ?
आगे अगर और पढाई करनी है तो इस फील्ड में आप Post Graduate और Phd के degree भी हांसिल हैं। इन दोनों degree के लिए एक छात्र के पास graduation की degree या Diploma का certificate होना ही चाहिए।
भारत में Phd की डिग्री के लिए IIT Bombay द्वारा All India Common Entrance Examination for design(CEED) Exam conduct कराई जाती जाती है।
ताकि भारत में स्थित IITs और IISs एनीमेशन की पढाई दाखिला मिल सके। वैसे तो भारत में बहुत से Institutes हैं। जो एनीमेशन में कई तरह course, offer करते हैं। उनके नाम हैं -
→Arena Multimedia, Delhi
→Arena Multimedia, Mumbai
→Arena Multimedia, Bengaluru
→Arena Multimedia, Noida
→Global School of animation, New Delhi
→Global School of animation, Chennai
→Maya Academy of advance Cinematics, Mumbai
→Industrial Design center, IID Mumbai
→Birla Institute of Technology, Noida
Animation के क्षेत्र में career Prospects क्या-क्या हैं ?
Creative लोगों के लिए इस फील्ड में बहुत से अवसर हैं। एनीमेशन में graduate, Diploma और Post graduate की डिग्री लेने के बाद आपको बहुत सारी जगहों पर Creative teams का हिस्सा बनकर काम करने का मौका मिलेगा। जैसे -
→Television Channels
→Production Houses
→Multimedia agencies
→Advertising Agencies
→Web Design and Graphics
→Design firms
→Mobile Application firms
→Mobile Application firms
→Gaming Companies
इन जगहों पर अच्छी salary package के साथ आपको काम करने का मौका मिलता है। एक अनुमान के अनुसार देश में फ़िलहाल 300 से ज्यादा एनीमेशन studios हैं। जिनके पास हर समय विदेशी projects रहते हैं। एनीमेशन अब films में ही नहीं बल्कि Business, Sales, Engineering, शिक्षा और विज्ञापन के क्षेत्र का अहम हिस्सा बन गया है।
fashion designing, Entiria designing, medical और Insurance Company भी अपने products को Presentation के लिए एनीमेशन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फील्ड में जैसे -जैसे आपका experience बढ़ता चला जायेगा वैसे -वैसे आपकी salary बढ़ती जाएगी।
तो दोस्तों हमें आशा है ,की आपको इस आर्टिकल Animator कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हमारी हमेशा से ही यही कोशिश रहती है की हमारे द्वारा लिखे गए article से पूरी जानकारी मिले ताकि आपको कहीं और न जाना पड़े। इस article से जुडी कोई भी problem हो तो आप हमें comment box में जरूर बातएं ताकि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सकें। अगर आपको यह artical पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि बांकी लोगों तक भी जानकारी पहुँच सके। धन्यवाद !
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box