Travelling management course क्या है और इसे कैसे करें

Travelling management course क्या होता है ?  


Travelling करने वाले tourist की संख्या पिछले कुछ सालों में कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है ,और अब India में भी travelling industry boom पर है।  ऐसे में अगर आपको भी travelling पसंद है , और आप इसी field अपना career बनाना चाहते हैं, या सोंच रहे हैं तो tour and travel management course आपके लिए एक बेहतरीन option साबित हो सकता है।
क्यूंकि इस course को करने के बाद आप अपने पसंद के field में  एक शानदार career opportunity पा सकेंगे। इसलिए आपको इस article  में  Travelling management course in Hindi के बारे में पूरी जानकारी हम देंगे। 

Travelling management course in hindi

इसे कैसे करें ?

तो चलिए शुरू करते हैं और tour and travel management course के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं। 

Tour and travel management course करने वाले candidate को tourist industry से जुड़े areas की study करवाई जाती है जैसे tourist resort planning, environment, food service management, ecology और intercultural communication ताकि candidate tourism industry के सभी important areas को cover कर सके और इस field में अच्छी service देकरके अपने career को ऊँचाइयों पर ले जा सकें। 

Tour and Travel, Hospitalty industry का part होते हैं ,और जो candidate इस industry में अपना carrer बनाना चाहते हैं वो इससे जुड़े  course को  कर सकते हैं। 
जो certificate diploma और postgraduate course में से कोई भी हो सकता है। आइये अब इन courses के बारे में जानते हैं।

1. Certificate course :

  Course duration की बात करें तो Tour and Travel management में certificate course की duration  3 से 6 माह होती है, जिसमे internship भी शामिल हो सकती है। कुछ colleges में course  एक साल का भी होता है। बात करें criteria की तो Tour and Travel management में certificate course करने वाले condidate का 10+2 exam clear करना जरुरी है।


 science ,arts और commarce तीनों ही इस team के condidates, इस course के लिए aply कर सकते हैं। बात हो admission process की certificate course में admission  12th class marks के base पर और Top Jobs areas की बात की जाए तो certificate course करने के बाद  candidate hrithik sides, Holyday parks, mussiam ,colleges और univercity में Job पा सकते हैं।

Job options की आगे बात की जाये तो certificate course करने के बाद candidate Tour operator, Management Training और Travel Consultant, Freelance Travel Consultant, Travel Executive जैसे Job options में best option पा सकते   
हैं।

आगे बात करते हैं tour and travel management में certificate course करने के लिए कुछ बेहतरीन colleges की list की। तो इन colleges में हैं -

1.Jamia Millia Islamia,Delhi
2.SRM University Delhi-NCR,Sonepat
3.Kalindi College University of Delhi
4.Jagannath Rathi Vocational Guidance
 & Training Institute Pune
5.Mumbai College of Hotel
6.Management and Catering technology Mumbai
7.HR Institute of Technology Ghaziabad

तो इनमें से किसी भी  colleges से आप ये course कर सकते हैं। और जहां तक बात है की salary कितनी होगी।  तो certificate course करने के बाद candidate शुरू में 8 -10 हजार प्रति माह earn कर सकते हैं।

Travelling management course in hindi

2. Diploma course:

Diploma course , अगर इसकी duration की बात की जाये तो अगर आप  tour and travel management course diploma करना चाहते हैं, तो इस course की duration एक year की होती है।

कुछ  colleges में ये duration  6 month की भी हो सकती है। Criteria की बात करें तो इसको करने  के लिए आपका 10+2 exam 50%  marks के साथ clear करना जरुरी है। addmition process की बात करें तो इस course में addimition marid base पर भी हो सकता है ,और enterence test के base पर भी।

Top reporting area की बात करें तो इस course को करने के बाद के बाद candidate travel & turism industry , Turism operating boms resort and Hotels consltensy में apply कर सकते हैं।

Job option की बात की जाए तो Diploma course करने के बाद candidate के लिए tour operator, travel consultant, tour manager, tour analysis, program analyses और travel planner जैसे Job options खुल जाते हैं।

Popular courses की बात की जाए तो Diploma course करने के लिए कुछ बेहतरीन colleges हैं।

1.IIFLY Aviation training center, Mumbai
2.Kes Shroff College of Arts and Commerce,Mumbai
3.University of Mumbai, Mumbai
4.Institute of Logistics & Aviation Management,New Delhi
5.Guru Nanak Dev University Amritsar,Punjab

यहाँ से आप किसी भी college से Diploma course कर सकते हैं। और salary की जहाँ तक बात है ,तो Diploma course करने के बाद candidate fresher के तौर पर 10 -15 हजार हर महीने earn कर सकते हैं। और आगे तीसरे course की बात करें तो जो है -

3. Under Graduate Courses:

 Tour and travel management का Undergraduate Course, candidates को बहुत सारे options देता है। Bachelor of tourism management, Bachelor of Tourism & Travel  Management, B.A  in travel and Tourism Management, BBA in Tour and Travel Management, BA Tourism studies, 
BA Owners Travel and Tourism, Bsc Owners Travel and Tourism Management, Bsc Hospitality and Tourism, Bsc Airlines Tourism and Hospitality तो ये सारे courses आप कर सकते हैं। 

course की durition की बात की जाए ,तो यह degree Course generly 3 year का होता है। और criteria की बात करें तो bachelor of tourism management  में undergradute course करने लिए candidate का 10+2 class clear करना बहुत जरुरी है, जिसपे कम से कम 50% marks  होने चाहिए। इसके अलावा बहुत से institute के द्वारा हिन्दी language में pluonse और english language पर अच्छी command की भी जरुरत होती है। 


वैसे इसके exam pattren की बात करें तो  Undergraduate Course में exam  ज्यादातर colleses में semester system से होते हैं। और adimission process की बात की जाये तो इस course में adimission के लिए  enterance test  को clear करना होता है।

Recurting areas की बात की जाए तो  Undergraduate Course करने वाले candidate के लिए Travel ajensy Tourism Company,Hotel Restorent और IT companyes में cerrer option  सकते हैं। 

और Job Option  तक बात है तो इस course को करने वाले Candidate के पास travel agent ,Travel consltent,Tourism manager, Tour operation manager Travle cordinatare जैसे Job options  आ जाते हैं यहाँ अगर हम Top colleges की बात करें तो Tour and travel management में Undergraduate Course करने के लिए कुछ बेहतरीन colleges ये हैं -

1.Asia Pacific Institute of Management,Ahmadabad
2.Chandigarh University,Chandigarh
3.Indira Gandhi National Open University
4.Vivekanand Institute of Hotel & Tourism Management,Gujrat

तो जहाँ salary की बात है तो undergraduate course करने वाले candidate fresher के तौर पर 15-18 हजार हर महीने earn कर सकते हैं। 


Travelling management course in hindi


तो tour and travel management में undergraduate course करने के बाद candidate इसमें 2 years का post-graduation course भी  कर सकते  हैं।  जिसमे उन्हें कई सारे option मिलते हैं।

 जैसे की -MscTourism, MSc Hospitality and Tourism Management, MSc Airlines Tourism Hospitality Management, Msc Hotel and Tourism Management, MA Travel and Tourism Management, MA In Tourism, MBA in Hotel and Tourism, MBA in Tourism management तो ये सारे courses आप कर सकते हैं इस course लिए candidate का graduate होना जरुरी है। बहुत colleges ऐसे candidate को preference देते हैं जो tour and travel management graduate होते हैं। 

Post graduation के बाद tour and travle management में PHD भी की जा सकती है और tour and travel management course करने के लिए एक candidate में कुछ खास skills का होना बहुत jaruri होता है। 
जैसे -responsbility ,team sperade ,good communication skill, creativ attitude, passion for work, ollite nature and dadication, custumar oriented and multitask apporch तो इन सारी चीजों का ध्यान रखें। 


Travelling management course in hindi में हमने क्या जाना। 

तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल में  Travelling management course in hindi से जुडी सारी information मिल गयी होगी। और अब आप समझ गए होंगे की अगर आपको घूमना -फिरना नयी-नयी जगह को explore करना पसंद है।  साथ ही host बनकरके। tourist को good facilities and comfortable environement देना अच्छा लगता है तो आपको इस फील्ड में करियर जरूर बनाना चाहिए।


और जहां तक India में tourism Industry की growth की बात है, तो tourist bussiness India में बहुत ही तेजी से grow  कर रहा है, इसीलिए इस goving industry में आप अच्छे से कदम रख सकते हैं। तो इन्ही सारी  बातों के साथ ये जानकरी आपको कैसे लगी commentsection में हमारे साथ share करिये साथ ही  साथ बांकी लोगों के साथ share करना बिलकुल न भूलें। और आगे आप किस topic के बारे में जानना चाहते हैं वो भी हमें लिख भेजिए। और अपना बहुत सारा ध्यान रखिये। और हमारे blog से जुड़े रहिये। धन्यवाद ! 


       

Post a Comment

0 Comments