PHP Arithmetic Operators in Hindi :
इस article में हम आपको PHP course से related Arithmetic Operators के बारे में सिखाने वाले हैं। इससे पिछले वाले article में हमने PHP Constant Variable के बारे में जानकारी दी थी। यहाँ देखिये हमारे पास एक list है जो PHP के अंदर arithmetic Operator आते हैं ,उनकी ।
Operators
|
Description
|
+
-
*
**
/
%
++
--
|
Addition
Subtraction
Multiplication
Exponentiation
Division
Modulus(Remainder )
Increment Operator
Decrement Operators
|
आइये अब हम इनका एक - एक करके use देख लेते हैं , की किस तरह से इनका use किया जाता है।
1. Addition (+) :
सामान्यतः इस operator का use दो values को add करने के लिए किया जाता है।
example :
<?php
$a=10;
$b=11;
$c=$a+$b;
echo $c;
?>
OUTPUT:
21
|
2. Subtraction(-):
इस operator का use दो value को आपस में substract करने के लिए किया जाता है।Example :
<?php
$a=11;
$b=10;
$c=$a-$b;
echo $c;
?>
OUTPUT:
1
|
3. Multiplication(*):
इस operator का use multiplication के लिए किया जाता है।Example :
<?php
$a=15;
$b=3;
$c=$a*$b;
echo $c;
?>
OUTPUT:
45
|
4.Exponentiation(**):
इस operator का use होते ही जो $b की value है वह $a की power हो जाएगी। यह operator एक तरह से 10^ 3(10*10*10 ) की value देता है। यानी की 10 का तीन बार multiple होगा।
<?php
$a=10;
$b=3;
$c=$a**$b;
echo $c;
?>
OUTPUT:
1000
|
5.Division(/):
इस operator का use एक value को दूसरी value से devide करने के लिए किया जाता है।
Example :
<?php
$a=15;
$b=3;
$c=$a/$b;
echo $c;
?>
OUTPUT:
5
|
6. Modulus(Remainder ):
इस operator में क्या होता है की , जब हम एक value को किसी दूसरी value से devide करते हैं , तो हमारे पास कुछ न कुछ reminder जरूर शेष बचता है तो यह reminder ही modulus कहलाता है।
Example :
<?php
$a=14;
$b=3;
$c=$a%$b;
echo $c;
?>
OUTPUT:
2
|
7. Increment Operator(++):
यह operator दी गयी value को increase करने के लिए use किया जाता है। मान लीजिये की $a =10 वैल्यू दी गयी है और और जैसे ही हम इस increment operator ($a ++) का use करते है तो $a की वैल्यू increase होकर 11 हो जाएगी।
Example :
<?php
$a=10;
$b=3;
$a++;
echo $a;
?>
OUTPUT:
11
|
यह operator इस तरह से काम कर रहा है ,(a =a +1) यानि की हर बार .
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box