How to run PHP program in Hindi

How to run PHP program in Hindi :


यह एक बहुत ही simple scripting language है , और आपको इसे सिखने के लिए बिलकुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप थोड़ा बहुत भी C Language के बारे में जानते हैं तो इसे बहुत ही जल्दी आप सीख सकते हैं , और अगर नहीं भी जानते हैं तब भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। हम आशा करते हैं की आपने इसके पहले के सारे tutorials को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा।

How to run PHP program in Hindi
How to run PHP program in Hindi


तो चलिए start करते हैं बिना किसी time wasting के , की PHP में program को कैसे run किया जाता है -


हालाकि PHP को HTML के साथ embed किया जा सकता है , पर आप only PHP का  single program भी create कर सकते हैं ,जोकि नीचे दिया है-

<?php

echo "Hello sseffort reader<br>";

echo "Wellcome to SSEFFORT Hindi Tutorial ";

?>

ऊपर दिए गए उदाहरण में सबसे पहले <?php opening tag का यूज़ किया गया है। जैसा की आपको इसके पहले वाले tutorial में बताया गया था की PHP code हमेशा  <?php  और ?> tags के बीच में लिखा जाता है , इसलिए main PHP code को लिखने से पहले इन tags को define करना अतिआवश्यक होता है।

अब आते हैं ,2nd और 3rd lines में opening tag के बाद 2 बार echo  का use किया गया है। जोकि PHP में string message और variables की value को print कराने के लिए  use किया जाता है। इनमे आप html tags
का भी प्रयोग कर सकते हैं। जैसे की 1st echo में <br> tag का use किया गया  है , line को break करने के  लिए।

ऊपर दिया गया उदाहरण बहुत ही simple है जिससे आपको समझने में आसानी हो सके। दिए गए उदाहरण का output निचे दिया गया है -

OUTPUT :

Hello sseffort reader
Wellcome to SSEFFORT Hindi Tutorial

How to run PHP program :


जिस  तरह से आप html program को run करते थे , वैसे PHP program को run नहीं किया जा सकता है। क्यूंकि PHP एक server side scripting language है ,और इसे  server द्वारा ही execute किया जा  सकता है।

1. हम मान रहे हैं की आपने अपने system में XAMPP को install कर लिया है ,और XAMPP control panel द्वारा आपने Apache server को start कर दिया है। कुछ इस तरह से -

How to run PHP program in Hindi



XAMPP एक ऐसा software package है जो आपको PHP में development करने के लिए , PHP Interpreter, Apache server और MySQL जैसे दूसरी service provide करता है।
PHP file server द्वारा execute की जाती है इसलिए सभी PHP files को server पर store किया जाता है। XAMPP आपके computer में local server को install कर देता है जिससे आपका कंप्यूटर  server बन जाता है।

हलाकि आप अभी PHP में web application creat करना सीख रहे हैं , इसलिए आपको अभी लोकल server पर ही काम करना होगा। एक बार  जब आप इसे अच्छी तरह से सीख लेंगे तो आप live server पर भी काम कर सकेंगे।

वैसे तो concept दोनों server का same ही है , चाहे वो local server हो या फिर liveserver .

2. इसके बाद आप अपने prgrame को local disk(c) में जाकर XAMPP में click करेंगे।

How to run PHP program in Hindi


3. इसके बाद XAMPP के  अंदर htdocs में जाना होगा।

How to run PHP program in Hindi



4. फिर htdocs में कोई directory create करके या फिर बिना directory creat किये बिना भी उसमे आप अपने प्रोग्राम को कोई नाम देकर उसके बाद  .php extension use करके save कर देंगे।


How to run PHP program in Hindi



 अब तक आपने एक PHP filecreat करना और उसे सर्वर directory में store करना सीख लिया है। और अब आपको इस file को execute करने के लिए आप सबसे पहले अपने browser की window को open करेंगे।
 
5.इसके बाद आप अपने browser window में localhost type करेंगे। और enter key press कर देंगे। और जैसे ही आप ऐसा करेंगे तो आपको XAMPP का welcome पेज open होकर दिखेगा। जिससे यह पता  चलता है की आपका सर्वर ठीक तरह से work कर रहा है। और यदि ऐसे welcome page open नहीं होता है तो आपका सर्वर अभी सही से work नहीं  कर रहा है।

How to run PHP program in Hindi




6. इसके बाद file को execute करने के लिए आपको localhost के आगे forward slash (/) लगाकर उस नाम को लिखना होगा जिस नाम से आपने htdocs में program को save किया था , और यदि आपने किसी directory के अंदर उस प्रोग्राम को save किया था तो पहले उस directory का नाम लिखेंगे और बाद में (/) लगाकर फिर
जिस नाम से आपने  PHP program को save किया था उसे टाइप करेंगे। और फिर Enter key press कर देंगे।

यदि आपके program कोई error नहीं होगी तो आपको सामान्य रूप से output show हो  जायेगा।


How to run PHP program in Hindi

इस तरह से आप अपने php programe  execute करवा सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments