Introduction to PHP in Hindi :
PHP के बारे जानने से पहले कुछ बाते हैं ,जोकि बहुत महत्वपूर्ण भी हैं , तो उनके (HTML) के बारे जान लेते हैं-
![]() |
| Introduction to PHP in Hindi |
html के द्वारा क्या-क्या कर सकते हैं -
html के द्वारा web pages को design किया जाता है।html के साथ साथ हम css का उपयोग करके webpages को और भी सुन्दर बना सकते हैं।
html webpages के structure तक ही सीमित होती है।
html के द्वारा हम केवल और केवल static webpage ही creat कर सकते हैं।
यह language सबसे आसान और उपयोगी language है।
html के द्वारा क्या नहीं कर सकते हैं -
एक तरह से देखा जाये तो ऐसे कई task जोकि html के द्वारा perform नहीं किये जा सकते हैं -html के द्वारा हम कोई भी infomation server पर store नहीं कर सकते हैं , और न ही कोई भी information access कर सकते हैं।
html के द्वारा हम database से intract भी नहीं कर सकते हैं।
इसके द्वारा हम वेब पेज में कोई भी logical या mathmatical task भी perform नहीं कर सकते हैं।
PHP को html के साथ क्यों use किया जाता है -
जो कुछ भी हम html के द्वारा नहीं कर सकते हैं उन सभी limitation को पूरा करने के लिए हम html के साथ php को उपयोग में लाने लगे हैं। यानि की हम php के द्वारा वो सभी task perform कर सकते है जो html के द्वारा नहीं कर पा रहे थे। तो आइये php के बारे detail में जानने का प्रयास करते हैं -What is PHP :
php एक तरह की Open source server-side scripting language है। जोकि dynamic pages develop करने के लिए उपयोग में लायी जाती है पहले इसे personal home page के नाम सा जाना जाता था पर अब इसे Hyper Text Preprocessor के नाम से पहचाना जाना लगा है।
ऊपर एक शब्द use किया गया है "Scripting Language" तो इसके बारे में जान लेते है की scripting language क्या होती है ? और इसका मतलब क्या है ?
Scripting Language :
इसे simple भाषा में जाने तो -जो language different applications को एक साथ जोड़ती है या जोड़ने का प्रयास करती है उसे ही scripting language कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर देखे तो webbrowser और server के बीच php काम करती है इसलिए php एक server side scripting language है।
इसकी तरह और भी language scripting language हैं , जैसे की JavaScript को ही ले लेते हैं। यह भी एक scripting language है लेकिन इसमें क्या होता है की यह user के CPU और web-browser के बीच काम करती है , इसलिए यह एक client side scripting language है।
Dynamic web-pages क्या होते हैं ?
ऐसे pages जिनका content कुछ event के according change हो जाता है ,या होता रहता है dynamic web pages कहलाते हैं। जैसे की आप अपनी location के हिसाब से अपनी city के बारे में जान लेते हैं की किस city में हैं आप इस time या वहां का मौसम कैसे है आदि। ये सब कुछ आप dynamic pages के द्वारा ही जान पाते हैं।
PHP को कैसे सीखें?
php एक बहुत ही simple language है , यदि आपने C language के बारे में थोड़ा बहुत भी पढ़ा हुआ है या जानते हैं , तो आप बहुत ही easly तरीके से इस language को सीख सकते हैं। क्यूंकि php का syntax C language से ही मिलता-जुलता है।
Applications of PHP :
php के use साथ-साथ आप 3 मुख्य काम और भी कर सकते हैं -
Server-side scripting-
यह php का सबसे मुख्य काम होता है php को इसी के लिए design ही की गयी थी । इसके लिए आपको एक PHP parser , web server और web browser की आवश्यकता होती है।
Command-line scripting-
php के कोड को आप बिना server या browser के भी run कर सकते हैं , इसके लिए आपको सिर्फ PHP parser आवश्यकता होती है। इसे आप text processing के लिए उपयोग में ला सकते हैं।
Desktop application- PHP के द्वारा desktop application भी creat कर सकते हैं।
इसके निम्न्लिखित feature हैं, जोकि नीचे दिए जा रहे हैं -
➧ Open-source
➧ Scripting language
➧ Can be embedded into HTML
➧ Generate HTML
➧ Server-side
➧ Can interact with the database
➧ Secure
Feature of PHP :
इसके निम्न्लिखित feature हैं, जोकि नीचे दिए जा रहे हैं -
➧ Open-source
➧ Scripting language
➧ Can be embedded into HTML
➧ Generate HTML
➧ Server-side
➧ Can interact with the database
➧ Secure

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box